भ्रष्टाचार के आरोप में वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव एवं उपप्रमुख के पति के खिलाफ एफआईआर

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने पदाधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। वे खुशरूपुर प्रखंड के अलावलपुर पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को सरकार के विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन करने लिए प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहना पड़ेगा। उन्होंने हर घर नल का जल तथा घर तक पक्की गली नालियाँ योजनाओं, जल जीवन हरियाली मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण किया एवं आम लोगों से फ ीडबैक प्राप्त किया।

डीएम डॉ सिंह के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में भ्रष्टाचार के आरोप में उप प्रमुख के पति तथा हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन में वित्तीय अनियमितता तथा राशि गबन के आरोप में तत्कालीन वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य एवं सचिव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। निरीक्षण के दौरान पंचायत के निवासिायों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली का आरोप उप प्रमुख के पति के खिलाफ लगाया। डीएम के आदेश पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा सुजीत कुमार के विरूद्ध थाना दनियावां में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूरे पंचायत में हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन का सघन जाँच कर विवरण उपलब्ध कराने का निदेश दिया। साथ ही उन्होंने दो माह के अंदर पंचायत में इस योजना को पूर्ण करने का निदेश दिया। डीएम डा सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध सरकार की शून्य सहिष्णुता की नीति है। जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *