4 महीने तक पटना नगर निगम में एक्टिव रहेगी 19 क्विक रेस्पॉन्स टीम

पटना। मॉनसून पूर्व कंकड़बाग अंचल में विशेष बैठक में नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम के 75 वार्डो में जून से सितंबर तक 4 महीना के लिए कुल 19 जोनल क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है जो मॉनसून के दौरान 24 घंटे सातों दिन एक्टिव रहेगी। किसी भी क्षेत्र में जलजमाव की शिकायत होने पर 15 मिनट के अंदर टीम स्थल पर पहुंचेगी और समस्या का निदान करेगी। टीम को देर रात फोन कर उन्मुखीकरण के लिए बुलाया गया।
नगर आयुक्त द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाही एवं मेनहॉल और खुले नालों की सफाई रात्रि पाली में भी जारी रखने का निर्देश दिया गया। डे और नाइट शिफ्ट में नालों की सफाई जारी रहेगी जिससे जलनिकासी में अवरोध नहीं हो। इसके साथ ही सभी जोनल ऑफिसर को जूनियर इंजीनियर के साथ वार्ड की विस्तृत रिपोर्टर बनाने का निर्देश दिया गया है। 21 मई तक सभी पदाधिकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से डिटेल रिपोर्ट सबमिट करेंगे जिसमें  सभी अवरोध की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं क्यूआरटी को निर्देश दिया गया कि वह हर वक़्त अलर्ट मोड में रहे। समय समय पर मॉक ड्रिल के माध्यम से जोनल टीम के रिस्पांस की जांच भी की जाएगी। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों से नाला उड़ाही से सम्बंधित अपने स्तर से सर्टिफिकेट भी देना होगा जिसमें वह अपने कार्य की जिम्मेदारी लेंगे।
पटना नगर निगम द्वारा देर रात (10 से 12 बजे ) कंकड़बाग अंचल में  मानसून पूर्व सभी  डीपीएस पर  नियुक्त पदाधिकारियों एवं जोनल ऑफिसर की विशेष बैठक आयोजित की गई। मॉनसून पूर्व सभी नालों के उड़ाही, डीपीएस ( ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन ) की वस्तुस्थिति की जानकारी नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारियों से ली गई। इस दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी,  कार्यपालक अभियंता, डीपीएस पर प्रतिनियुक्त कर्मी, क्यूआरटी के जोनल ऑफिसर, सिटी मैनेजर, सीएसआई इन सभी जोनल ऑफिसर मौजूद रहे। नगर आयुक्त द्वारा पदाधिकारी से नालों की इनलेट एवं आउटलेट स्थिति की भी विस्तृत जानकारी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *