पटना। केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के एक उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के अधीन कार्यरत भारत सरकार के एक उपक्रम एनआईसीएसआई ने उपयोगकर्ता संगठनों को एंड टू एंड वनस्टॉप व्यवस्था के तहत एनआईसी की ई ऑफि स और स्पेरो सेवाएं प्रदान कराने के लिए एक त्रि पक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य एंड टू एंड वन स्टॉप व्यवस्था के तहत उपयोगकर्ता संगठनों को एक दूसरे की सुविधाओं और क्षमताओं का लाभ उठाते हुए और उनमे तालमेल बैठाते हुए ई ऑफि स और स्पैरो उत्पाद को डिप्लॉय करने, उसकी हॉस्टिंग कोर रॉल.आउट, तकनीकी सपोर्ट और एडमिनिस्ट्रेशन सर्विसेस प्रदान करने के लिए भागीदारी करना है। समझौता ज्ञापन एनआईसी के ई ऑफिस और स्पैरो रोल आउट को सक्षम करने के लिए विभिन्न घटकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एनआईसी, एनआईसीएसआई और रेलटेल द्वारा संयुक्त रूप से उपयोगकर्ता संगठनों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम होगा।
एनआईसी के ई.ऑफि स का उद्देश्य अंतर और अंत:सरकारी प्रक्रियाओं में अधिक प्रभावी और पारदर्शिता कायम करके गवर्नेंस को सपोर्ट करना है। एनआईसी के ई.ऑफि स का लक्ष्य केन्द्र, राज्य और जिला स्तरों पर समस्त सरकारी कार्यालयों में एक सरल, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी पेपरलैस वर्किंग की प्राप्ति करना है। यह उत्पाद स्वतंत्र गतिविधियों और प्रक्रियाओं को एकसाथ एक सिंगल फ्रेम में ले आता है।