Dasvi Trailer Out: अभिषेक बच्चन ने जेल में की दसवीं पास करने की तैयारी, जाट किरदार में चमके जूनियर बच्चन

अभिषेक बच्चन, यामी गौतम और निमरत कौर स्टारर फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। 2 मिनट 37 सेकेंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी का जबरदस्त तडका नजर आ रहा है। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर में अभिषेक बच्चन एक अनपढ़ जाट राजनेता के किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘आज सुबह की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि टीचर भर्ती घोटाले में एसआईटी की छानबीन होने तक चीफ मिनिस्टर गंगा राम चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है…’ इस डायलॉग से अभिषेक बच्चन की दसवीं का ट्रेलर की शुरुआत होती है।

तूषार जलोटा के निर्देशन में बनी ‘दसवीं’ का ट्रेलर में अभिषेक बच्चन जाट अंदाज में नजर आ रहे हैं। दसवीं की कहानी हरियाणा के एक गांव की दिखाई जाती है जहां आठवीं पास एक भ्रष्ट राजनेता गंगाराम चौधरी के घोटाले में शामिल होने के बाद सलाखों के पीछे डाल दिया जाता है, जिसके बाद चौधरी अपनी पत्नी बिमला देवी को जेल में रहते हुए फोन कर मुख्यमंत्री का पद संभालने की जिम्मेदारी देता है। गंगा राम चौधरी का पंगा जेल में IPS ज्योति (यामी गौतम) से होता है। ज्योति जेल में गंगा राम चौधरी को छटी का दूध याद दिलवा देती है।

फैमिली कॉमे़डी ड्रामा एक राजनेता गंगा राम चौधरी की कहानी हैं, जो जेल में काम की चुनौतियों के चलते दसवीं क्लास पास करने की ठानता और कसम खाता है कि अगर उसने दसवीं पास नहीं की तो वह दोबारा कभी सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेगा। और जेल में पढ़ाई कर परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देता है। यामी गौतम, निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन की दसवीं में कुर्सी के खेल के साथ साथ दसवीं क्लास के मोल को समझाया गया है।  ट्रेलर में एक डायलॉग आता है, ‘जरूरी नहीं जो इंसान राजनीति में शानदार हो वो दसवीं कर ही ले।’

इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो द्वारा किया गया है। ये राजनीति ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेट फॉर्म नेटफ्लिक्स पर 7 अप्रैल, 2022 को स्ट्रीम होगी। कॉमेडी से भरपूर इस ट्रेलर को मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यब चैनल पर हंसेगा इंडिया, तो पढ़ेगा इंडिया की टैगलाइन के साथ रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *