पटना। डीएम पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुये आम लोगों को पेयजल की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पटना जिला अंतर्गत सभी 23 प्रखडों के सभी पंचायतों मे चापाकल की मरम्मति के लिए कुल 46 मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पटना जिला अंतर्गत कुल चापाकलों की संख्या 34907 है जिसमें 496 चापाकल बंद है। प्रत्येक प्रखंड के लिए दो मरम्मति दल कार्यरत रहेगा एवं संबंधित प्रखंड के सभी पंचायतों में मरम्मति दल 3 दिन तक प्रति पंचायत कार्य करेगा। इसके लिए मिस्त्री कर्मी का रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है जिसमें पंचायतों के जनप्रतिनिधि से भी संपर्क कर सूची प्राप्त कर चापाकल की मरम्मति की जाएगी। मृत चापाकल को भी मरम्मति दल के द्वारा हटाया जाएगा। सभी मरम्मति कराए गए चापाकल का सामाजिक प्रमाणीकरण कराया जाएगा जिसमें स्थानीय लाभार्थी जनप्रतिनिधि से सत्यापन कराया जाएगा तथा फ ोटोग्राफ लेकर सर्टिफि केट के साथ विभागीय चापाकल मरम्मति पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा जिससे कोई भी पीएचईडी के एमआईएस पोर्टल पर जाकर देखा जा सकता है। चापाकल मरम्मति एवं पेयजल संकट के लिए विभाग द्वारा टोल फ्र ी नंबर एवं जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिस पर संपर्क कर खराब चापाकलों की मरम्मति संबंधी शिकायत दर्ज की जा सकती है। सभी प्रखंड कार्यालय में चापाकल मरम्मत ई पेयजल संकट के लिए रजिस्टर का संधारण कराया गया है जहां कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज कर पेयजल संकट से निपटारा पा सकते हैं।
Related Posts
मोतिहारी: अपने खाते से रूपये निकालने गयीं महिला हुई ठगी का शिकार, जालसाज ने कागज़ का गड्डी थामा कर हुआ फरार
रिपोर्ट-नुरुल होदा मोतिहारी के केसरिया में धटना के शिकार हुईं महिला ने बताया कि थाना के सामने बैंक आफ इंडिया…
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: रोजी रानी समेत तीन आरोपितों को भेजा जेल
बालिका गृह कांड में गिरफ्तार जिला बाल संरक्षण इकाई की तत्कालीन सहायक निदेशक रोजी रानी समेत तीन आरोपितों को 13…
छौड़ादानो: 11 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ।
रिपोर्ट-विकाश कुमार. छौड़ादानो: स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य आशा संधास के आह्वान पर अपने ग्यारह…