उर्स के अवसर पर चिचाकी स्टेशन पर रूकेंगी तीन जोड़ी ट्रेनें

पटना।  रेलवे द्वारा उर्स के अवसर पर पूर्व मध्य रेल के धनबाद मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो तथा कोडरमा के मध्य स्थित चिचाकी स्टेशन पर 6 मार्च से 25 मार्च तक अस्थायी रूप से तीन मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का दो दो मिनट के लिए ठहराव प्रदान किया गया है। 18625 पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस, 18626 हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 13307 धनबाद फि रोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13308 फि रोजपुर धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस   का ठहराव चिचाकी स्टेशन पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *