यात्री सेवा में निरंतर प्रयासरत पूर्व मध्य रेल का रेल सुरक्षा बल

पटना। पूर्व मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा निरन्तर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन किया जा रहा है। इसी क्रम में 20 फरवरी को रेल सुरक्षा बल/कोडरमा द्वारा गश्ती के दौरान प्लेटफ ार्म संख्या 6, 7 पर एक लड़का जिसकी उम्र 8 वर्ष थी अकेला बैठा हुआ दिखाई दिया । गश्ती दल द्वारा संदेह होने पर लड़के से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह भूलवश पटना से किसी ट्रेन में चढ़कर यहां पहुंच गया। इसी तरह 20 दिसंबर को ही रेल सुरक्षा बल/गढ़वा रोड द्वारा गढ़वा रोड स्टेशन पर गश्ती के दौरान एक बच्चा को अकेला घूमता हुआ देखा गया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह 15 दिन पहले अपने घर से बिना बताए भाग गया था। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दोनों बच्चे को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाईन को सुपुर्द कर दिया गया।  इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल पोस्ट बख्तियारपुर को 19 फरवरी को गाड़ी संख्या 13236 में लखीसराय से बख्तियारपुर तक यात्रा करने वाले एक यात्री ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बख्तियारपुर को बताया कि बख्तियारपुर में उतरने के दौरान अपना सामान नहीं उतार पाए और सामान ट्रेन में ही छूट गया । सूचना प्राप्त होते हुए आरपीएफ द्वारा उक्त यात्री का सामान ट्रेन से उतारकर उचित पहचान व सत्यापन के पश्चात उसे सौंप दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *