सरकार बताये पत्रकार पेंशन योजना का क्या हुआ – नंदकिशोर यादव

नंदकिशोर यादव

पटना 23 जुलाई 2017। बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार के सेवा निवृत पत्रकारों के लिये बनी पत्रकार पेंशन योजना खटाई में फूल रही है । पेंशन की राशि के लिये लोकतंत्र के चैथे प्रहरी सारे दस्तावेजों को जमाकर दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं । पेंषन की आस में कई पत्रकार भगवान के प्यारे भी हो चुके हैं ।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि श्री जीतन राम मांझी के मुख्यमंत्रितत्व काल में सूबे के सेवा निवृत पत्रकारों को पांच हजार मासिक पेंशन देने की योजना को मंजूरी दी गई थी प्रथम चरण में यह योजना पांच वर्ष के लिये है । निर्णय के दो वर्ष बीत चुके हैं लेकिन एक भी रिटायर पत्रकार को पेंषन की राषि नसीब नहीं हुई है । जबकि उत्तर प्रदेष, राजस्थान, छतीसगढ़, मध्य प्रदेष और आंध्र प्रदेष में सेवा निवृत पत्रकारों को न केवल पेंषन के मद में यथोचित राषि दी जा रही बल्कि उनके लिये आवास, मेडिकल और राजकीय बसों में भी सुविधा दी जा रही है ।

श्री यादव ने कहा कि बिहार के पत्रकारों को राज्य के सरकारी लाल बसों में पहले पत्रकारों को रियायत दी जाती थी इसे बंद कर दिया गया । हल्की बीमारी के लिये इस वर्ग के लिये अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है , आवास या भूखंड देने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता । उन्होंने पड़ोसी राज्यों में कार्यरत और सेवा निवृत पत्रकारों को मिल रही सरकारी सुविधाओं को बिहार में भी देने और बिहार पत्रकार पेंषन योजना 2015 को अविलंब लागू करने की सरकार से मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *