जलजमाव से निदान के लिए डीएम ने किया निरीक्षण

पटना। फुलवारी शरीफ  एम्स एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्र में जलजमाव की समस्या तथा उसके कारण लोगों की होने वाली कठि नाई के निदान के लिए जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया गया। एनएच 98 जो पुराना बना हुआ था उसमें रोड के पानी की निकासी के लिए नाला बना था किंतु धीरे धीरे रोड के दोनों ओर कॉलनी बसने तथा लोगों की बसावट के कारण नाला की क्षमता छोटी पड़ गई एवं पानी की निकासी के लिए कोई आउटलेट भी नहीं है। ऐसी स्थिति में जल निकासी के लिए खगौल लक तक पूर्व निर्मित पइन को पुनर्जीवित करने तथा निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए  जिलाधिकारी ने प्रस्ताव देने तथा बरसात के पूर्व कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया  ताकि एम्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थान के पास जलजमाव की समस्या न रहे। साथ ही उसके निकटवर्ती एरिया में  भी न तो जलजमाव की समस्या पैदा हो  एवं न ही लोगों को  इससे संबंधित परेशानी हो। इस क्रम में जिलाधिकारी ने जलजमाव की समस्या तथा लोगों की परेशानी को दूर करने हेतु स्थानीय लोगों का भी आवश्यक सुझाव एवं फ ीडबैक प्राप्त किया। डीएम डा सिंह ने दीघा मे संत माइकल स्कूल के पीछे पिछड़ा वर्ग प्लस टू बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया गया। इसके लिए संत माइकल स्कूल के पीछे 5 एकड़ भूमि चिन्हित है। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी  को विहित प्रक्रिया के तहत जमीन का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया ताकि भूमि का हस्तांतरण विभाग को किया जा सके तथा निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *