पटना नगर निगम मेयर चुनाव- आइये जानिए कौन हैं मधुप मणि “पिक्कू”

पटना नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गयी है। विभिन्न राजनितिक दल के कार्यकर्त्ता और समाज से जुड़े लोग अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। सबसे दिलचस्प चुनाव पटना महापौर और उपमहापौर के लिए होने की सम्भावना है।

इस चुनाव में किसी भी दलीय उम्मीदवारी, पार्टी के झंडे और सिम्बल इस्तेमाल करने की मनाही होने के कारण चुनाव में आम जनता को सीधे-सीधे फेस वैल्यू पर वोट देना होगा। इस चुनाव में अभी से कई उम्मीदवार जनसंपर्क से लेकर जातीय गोलबंदी में लगे हुए हैं।
इसी में एक नाम आ रहा है पत्रकार और शिक्षाविद मधुप मणि “पिक्कू” का।

आइये जानते हैं कौन हैं मधुप

मधुप मणि “पिक्कू” पटना के एक पत्रकार और शिक्षाविद हैं. ये पिछले दो दशक से अधिक समय से समाज सेवा सहित अन्य कार्यों से जुड़े रहे हैं। हालाँकि इनकी शुरुआत बीजेपी के सक्रिय सदस्य के रूप में हुई थी। ये आरम्भ में भारतीय जनता पार्टी के मंडल के पदाधिकारी के रूप में हुई थी। वहां से इन्होने बीजेपी की प्रदेश युवा मोर्चा तक के सफ़र को तय किया। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सुचना प्रसारण मंत्री रहे रविशंकर प्रसाद के मीडिया प्रभारी के रूप में भी मधुप ने कार्य किया है।

इसके अलावे मधुप विभिन्न लोकसभा और विधान सभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से मीडिया प्रबंधन का कार्य किया है। मधुप अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश पदाधिकारी भी रह चुके हैं। इनकी पकड़ कायस्थ जाति के बड़े तबके में काफी मजबूत है। वैसे मधुप के अनुसार उन्होंने सभी समुदाय और जाति के लिए कार्य किया है इसलिये इन्हें सभी जाति और समुदाय का समर्थन प्राप्त है।

मधुप अपनी संस्थान के बैनर तले युवाओं और बच्चों को डिजिटली सशक्त बनाने हेतु पुरे देश में निःशुल्क डिजिटली प्रशिक्षण केंद्र खोलने का कार्य किया है। इस केंद्र के माध्यम से हजारों बच्चों को ट्रेनिंग की सुविधा दी जाती है। प्रशिक्षण के बाद उनकी अपनी एक टीम है जिनके माध्यम से इन युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी तलाश किये जाते हैं। इनके पास युवाओं की बड़ी टीम है जो इन्हें चुनाव जीतने में मददगार साबित हो सकती है।

मधुप ने बिहार में कंप्यूटर शिक्षा को सुलभ उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाई है। जब कंप्यूटर सीखने के लिए छात्रों को बड़े शहर जाने और बड़ी रकम अदा करनी पड़ती थी तब इन्होने ने बिहार में प्रखंड स्तर पर बहुत हीं कम शुल्क में अपने सैकड़ो ट्रेनिंग संस्थानों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण की व्यवस्था की।

पटना के स्थायी निवासी मधुप को विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा कई बार समाजसेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित भी किया गया है।

पिछले 24 वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय मधुप मणि “पिक्कू” इस बार आम जनता के द्वारा सीधे हो रहे मतदान में पटना से मेयर पद के भावी प्रत्याशी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *