15 जनवरी को रिलीज होगा का होई माई बाप के

पटना, 13 जनवरी अनिल मिश्रा बेला रचित गीत का होई माई बाप के 15 जनवरी के अवसर पर रिलीज होगा।

अनिल मिश्रा बेला ने बताया कि बेटे के द्वारा ठुकराए जाने पर एक माँ-बाप के दिल पर क्या बितती है। उसी दर्द को गीत का होई माई बाप के बयां करती है। बाप जब अपना सारा जमापूँजी बेटों पर लुटा देता है और बेटे अपने माँ बाप को नजर अंदाज करके छोड़ देते है, दर दर भटकने के लिये तब जो माँ बाप के दिल पर बितती है उसी दर्द का आवाज है ये गीत।उन्होंने बताया कि यह गीत एक संदेश देती है, उन बेटों को जिन्हे कभी पाल-पोस कर मां-बाप काबिल बनाते है। वही बेटा जब बीबी के कहने पर अपने माँ बाप को छोड़ता है तो एक स्वाभिमानी बाप क्या करता है।इस गीत के माध्यम से यही बताया गया है।

गौरतलब है कि का होई माई बाप के गीत को छोटु राऊत ने संगीत से सजाया है ,जबकि इसे रंजीत कुमार सिंह और पुनिता प्रिये ने गाया है। निर्देशक रंजीत कुमार सिंह है। निर्माता कृष फिल्मस क्रियेशन हैं। विशेष सहयोग अशोक तिवारी का है। इस गीत में रंजीत कुमार सिंह,निशा तिवारी,राजेश मिश्रा, रितु चौहान, सावन सिंह, दिव्या मलहोत्रा ने अभिनय किया है जबकि इसके डीओपी पंकज रॉय,सत्यम सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *