कोविड के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए एडीआरएम ने किया निरीक्षण

पटना। बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए तथा कोविड के लिए दिए गए गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन के लिए एडीआरएम परिचालन ने पटना जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि भारत सहित पूरा विश्व आज कोरोना महामारी की चपेट में है जिसमें भारत तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में यह नितांत आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति इस महामारी की गंभीरता को समझे तथा इससे बचाव के लिए समय समय पर सरकार द्वारा कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनहित में जारी दिशा निर्देशों का पालन करें । प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए जागरूक होने की आवश्यकता है तभी हम कोरोना से जंग में विजय हासिल कर सकते हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री गुप्ता साथ पटना जं के स्टेशन निदेशक के द्वारा पटना जं के सभी प्लेटफार्म व रेल परिसर का कोविड 19 के अनुपालन के लिए गहन निरीक्षण किया गया। इसी कङ़ी में यात्रियों के सतर्कता के लिए लगातार एनाउन्समेंट करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ यात्रियों के मध्य मास्क का भी वितरण किया गय। गुप्ता ने कहा कि पटना जं स्थित अधिकतम टिकट काउन्टर खुला रहे इसे भी सुनिश्चित किया गया ताकि भीड़भाड़ कम हो जिससे सामाजिक दूरी का पालन हो सके। इसके अलावा रेल प्रशासन ने भी यात्रियों से अपील किया है कि रेल परिसर में बिना मास्क के प्रवेश न करें अन्यथा जुर्माना के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *