पटना। कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने नये पुल से होकर टे्रनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है । 28 दिसंबर को इस पुल से होकर पहली टे्रन के रूप में एक मालगाड़ी का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया जो इस पुल से 21.38 बजे गुजरी । इसके उपरांत पहली पैसेंजर टे्रन के रूप में 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल का परिचालन किया गया जो 23.24-23.28 बजे गुजरी जबकि पहली एक्सप्रेस टे्रन के रूप में गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-सिनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस का परिचालन किया गया जो 29 दिसंबर को 02.23-02.30 बजे इस पुल से होकर गुजरी। कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने नये पुल सहित 7.24 किमी कटरिया-कुरसेला रेलखंड के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण हो जाने से अब पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल का छपरा ग्रामीण से कटिहार तक का रेलखंड पूर्णत: दोहरीकृत एवं विद्युतीकृत हो गया है । इसके चालू होने से पूर्व इस पूरे रेलखंड पर मात्र कटरिया और कुरसेला के बीच कोसी नदी पर बने पुल पर ही केवल सिंगल लाइन थी जबकि इसके दोनों तरफ पूरा रेलखंड दोहरीकृत थी जिससे यहां बोटलनेक की स्थिति रहती थी। इसके चालू हो जाने से अब इस रेलखंड पर रेल परिचालन में काफ ी सुविधा होगी तथा समय पालन में भी मदद मिलेगी।
Related Posts
संत गाडगे बाबा की जयन्ती राजद ने मनाई
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में महान संत गाडगे की जयन्ती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में…
नीतीश पर भरोसा न करें लालू प्रसाद, वे आदती विश्वासघाती हैं, जल्दी से विधायकों को तोड़ कर बेटे को सीएम बनाएं- सुशील मोदी
पटना । पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यदि अपने पुत्र…
देश के प्रति डॉ. मानस बिहारी वर्मा का योगदान अविस्मरणीय : राजीव रंजन प्रसाद
नयी दिल्ली पटना, 13 जुलाई ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सौजन्य से पद्मश्री डॉ मानस बिहारी वर्मा की स्मृति में…