पटना निकाय चुनाव : काउंटिंग जारी, कई वार्ड के रिजल्ट घोषित

countingपटना निकाय चुनाव की काउंटिंग शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। वॉर्ड 1, 9, 21, 30, 38, 46 और 55 का ईवीएम एक साथ खुला है। इसके बाद फुलवारीशरीफ नगर परिषद के चार वार्ड का परिणाम घोषित हुआ है। वार्ड एक से नौशबा खातून, दो से मोहम्मद खुर्शीद आलम, तीन से शाहबाज हुसैन, चार से रीना चौधरी ने जीत हासिल की

पटना के एएन कॉलेज में पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर परिषद के लिए हुए चुनाव की काउंटिंग हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही काउंटिंग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी जुट गए थे। इधर, बाढ़ के एएनएस कॉलेज, दानापुर के बीएस कॉलेज, मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय में भी निकाय चुनाव की काउंटिंग हो रही है।

अभी तक विजयी उम्मीदवार की सूचि :

Ward No. Reservation Status Candidate Name Category
1 अनुसूचित जाति छठिया देवी अनुसूचित जाति
2 पिछड़ा वर्ग(महिला) मधु चौरसिया अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
9 अनारक्षित अभिषेक कुमार पिछड़ा वर्ग
10 अनारक्षित(महिला) गीता देवी पिछड़ा वर्ग(महिला)
11 पिछड़ा वर्ग रवि प्रकाश अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
21 अनारक्षित(महिला) पिंकी कुमारी उर्फ़ पिंकी देवी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
22 अनारक्षित(महिला) अनीता देवी 2 पिछड़ा वर्ग
38 अनारक्षित आशीष कुमार सिन्हा अन्य
40 अनारक्षित असफर अहमद अन्य
46 पिछड़ा वर्ग(महिला) पुनम शर्मा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
47 पिछड़ा वर्ग सतीश कुमार अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
48 अनारक्षित इन्द्रदीप कुमार चंद्रवंशी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
56 पिछड़ा वर्ग किसमती देवी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग
57 अनारक्षित(महिला) स्मिता रानी अन्य
58 पिछड़ा वर्ग(महिला) सीता साहू पिछड़ा वर्ग(महिला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *