जीएम ने किया रेलखंड का निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने धनबाद मंडल के गढवा रोड षक्तिनगर करैला रोड महदिया रेलखंड का गहन निरीक्षण किया। इस क्रम में महाप्रबंधक ने विविध निर्माण परियोजनाओं, रेल पुलों/स्टेषनों/रेलखंडों पर संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया तथा उच्चाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया । निरीक्षण के दौरान धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आषीष बंसल एवं मुख्यालय तथा मंडल के वरिष्ठ उच्चधिकारीगण उपस्थित थे। महाप्रबंधक द्वारा निरीक्षण का प्रारंभ गढ़वा रोड स्टेषन से किया गया । इसके बाद महाप्रबंधक ने विंधमगंज-दुद्धीनगर रेलखंड के मध्य निर्माणाधीन रेलपुल का जायजा लिया । तत्पष्चात् उन्होंने रमना-सिंगरौली (160 किमी) दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत झारोखास-मयूरपुर रोड रेलखंड के मध्य रेल पुल संख्या 222 पर पहुंचकर पुल के निर्माण कार्य का मुआयना किया । महाप्रबंधक ने मगरदहा-करैला रोड स्टेषन के मध्य रेल पुल संख्या 75 (किमी 169/0) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में परिचालन दक्षता में वृद्धि हेतु 11 किलोमीटर लंबे अनपरा और कृष्णषिला ब्लॉक सेक्शन में सिंगल लाइन पर भारतीय रेल का पहला इंटरमीडिएट ब्लॉक हट (आई.बी.एच.) का लोकार्पण महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा द्वारा किया गया । नई प्रणाली के स्थापित हो जाने से इस रेलखंड पर तीव्र एवं सुगम रेल परिचालन में मदद मिलेगी । तत्पष्चात् महाप्रबंधक गुड्स शेड, कृष्णषिला पहुचे, जहां उन्होंने फ्लाई एष और कोयला लदान स्थल का गहन निरीक्षण किया तथा उच्चाधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष जारी किया । इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), एनटीपीसी द्वारा संचालित विंध्याचल सुपर थर्मल पावर स्टेषन तथा हिंडालको के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *