हरियाणा विधानसभा की हाई लेवल कमिटी ने किया बिहार म्यूजियम का परिभ्रमण

पटना। हरियाणा विधानसभा की उच्च स्तरीय समिति ने बिहार (पटना) यात्रा के दौरान पटना स्थित बिहार म्यूजियम का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान हरियाणा विधान सभा के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह गंगवा ने बिहार के ऐतिहासिक कला एवं संस्कृति की सराहना करते हुए कहा कि जो बिहार के प्रति हमलोग सोचते थे, वह धारणा गलत साबित हुई है। यहॉं आकर लगा कि हम आगे नहीं, बिहार हमसे आगे लगता हैै। वापस जाने के क्रम में हरियाणा विधान सभा के उपाध्क्ष श्री गंगवा ने कार्यकारी सभापति बिहार विधान परिषद अवधेश नारायण सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप और आपकी परिषद् की टीम काफी एनर्जेटिक है और अगली बार अधिक समय लेकर पटना आयेंगे और नालंदा, राजगीर, बोधगया का भ्रमण करना चाहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *