परियोजना के एलाइनमेंट में आने वाली संरचना को जल्द हटाएं-डीएम

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा पटना जिला अंतर्गत विकास योजना के तहत प्रारंभ विभिन्न प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने तथा मिशन मोड में ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट, मीठापुर फ्लाईओवर पुनपुन लेग, बिहटा डुमरी दनियावां पथ सहित कई अन्य परियोजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के एलाइनमेंट में आने वाली संरचना को चिन्हित कर हटाने का निर्देश दिया ताकि प्रोजेक्ट निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जा सके। साथ ही अर्जित भूमि के मुआवजा राशि का जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया। एनएच 83 के चौड़ीकरण के एलाइनमेंट में मध्य विद्यालय नदौल तथा मध्य विद्यालय नीमा आता है। जिलाधिकारी ने मध्य विद्यालय नदौल का भ्रमण कर विद्यालय के लिए चयनित भूमि के बारे में प्रिंसिपल से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। स्कूल के लिए वैकल्पिक जमीन के चयन करने के क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा बृजलाल प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय  का भी निरीक्षण किया गया तथा कैंपस में उपलब्ध जमीन का अवलोकन किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के बगल में अन्य जमीन का भी निरीक्षण किया गया।  जिलाधिकारी ने 10 दिसंबर को अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी अंचलाधिकारी मसौढ़ तथा मध्य विद्यालय नदौल के प्रिंसिपल को सभी वैकल्पिक जमीन का स्थलीय निरीक्षण करने तथा वास्तविक स्थिति संबंधी रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, भूमि सुधार उप समाहर्ता पटना सदर शशि शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी  अनिल कुमार, एनएचएआई के अधिकारीगण सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *