
अरुणाचल और असम को जोड़ने वाले असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे बड़े पुल ढोला-सादिया का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने किया, इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ये पुल पैसै और समय तो बचाएगा ही साथ ही नई अर्थ क्रांति का भी आगाज़ होगा | प्रधानमंत्री ने कहा कि ये पुल दो राज्यों के बीच विकास की कड़ी बनेगा. गौरतलब है कि मोदी सरकार ने आज 26 मई को सत्ता में अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं | इस मौके पर मोदी सरकार ने देश को सबसे लंबे पुल के रूप में तोहफा दिया है | पुल का उद्घाटन करने के बाद यहां उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस पुल का नाम असम के मशहूर लोकगायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का ऐलान किया। मोदी ने कहा कि हजारिका पूरी जिंदगी ब्रह्मपुत्र नदी का गुणगान करते रहे।
