गहमा गहमी के बीच नामांकन संपन्न

img-20170425-wa0018

बेतिया -नगर निकाय चुनाव के नामांकन के छठे दिन 34  प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस चुनाव में महिला सभापति की घोषणा होने के बाद मारवाड़ी समाज के लोग भी इस चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज मंगलवार नगर के वार्ड नंबर 24 एवं वार्ड नंबर 34 से सुप्रसिद्ध व्यवसाई परिवार के बहूए अपने-अपने वार्ड के सैकड़ों समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया। वही एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि आज छठे दिन भी शांतिपूर्ण नामांकन दाखिल किया गया है। कुल 34 नामांकन दाखिल हुआ है। दाखिल करने वालों में वार्ड नंबर 34 से अंजना टेकरीवाल, वार्ड 24 से गरिमा देवी शिकारी, वार्ड 35 से फैयाज अहमद, वार्ड 27 से मंजू देवी, वार्ड 21 से मधु देवी पति विनोद निवर्तमान पार्षद पति विनोद रफायल, अभिनव गुप्ता वार्ड 26 से, वार्ड 37 से मेवालाल पासवान, वार्ड 12 से नाजिया परवीन, वार्ड नंबर 04 सनोज कुमार, वार्ड नंबर 38 से प्रेम दुबे सहित कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद वार्ड  24 की गरिमा देवी एवं वार्ड 34 से अंजना टेकरिवाल ने कहां की मेरी जीत सुनिश्चित है। जनता के मांग पर चुनाव लड़ रही हूं। अगर चुनाव में जीत गई तो लाभकारी योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करूंगी। बिचौलियों एवं दलालों की दाल नहीं गलेगी। जरूरतमंद लोगों को मेरा दरवाजा नहीं खटखटाना पड़ेगा। क्योंकि वार्ड के अंदर एक कार्यालय में कार्यों के निष्पादन के लिए नियमित बैठूंगी। वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए वार्ड कमिटी के लिए चार हिस्सों में गठन किया जाएगा। यह कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। वार्ड नंबर 21 से मधु देवी निवर्तमान पार्षद समाजसेवी पति बिनोद रफायल का कहना है कि 10 वर्षों से लोगों को लगातार वार्ड के लोगों के सेवा किए हैं। हमारे वार्ड में चौमुखी विकास हुआ है। जिसके बदौलत चुनाव मैदान में उतरी हूं। हमारे वार्ड में बृद्धा पेंशन, हर घर जल का नल, शौचालय एवं अन्य लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। सड़क लाइट की व्यवस्था भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *