बेतिया – प0 चंपारण बेतिया नगर निकाय के चुनाव को लेकर शुक्रवार के तीसरे दिन नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। आज गहमागहमी के माहौल में 15 लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। सदर एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया जा रहा है। नामांकन दाखिल करने वालों में वार्ड 15 के महारानी देवी पति रईस लाल गुप्ता, वार्ड 16 से राजू कुमार सोनी, दरोगा प्रसाद चौधरी उर्फ़ पीडीपी चौधरी, उर्मिला देवी, विजेंद्र राहुल, दीपेंद्र कुमार, धनंजय तिवारी, नीरज कुमार, सुनील छोटू साह, मनोरमा देवी, लक्ष्मी ठाकुर, अजीत कुमार आदि ने नामांकन दर्ज किया। नामजदगी का पर्चा भरा नामांकन दाखिल करने के बाद महारानी देवी ने कहा कि वार्ड की जनता ने हमारे पति रहीस लाल गुप्ता को तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया और उन्होंने तन मन से सेवा किया अब महिला सीट होने पर मैं चुनावी मैदान में चुनाव लड़ने आई हूं वार्ड की जनता ने मौका दिया तो वार्ड वासियों को विकास एवं आने कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा आज गहमागहमी का माहौल रहा। फिर भी शांतिपूर्ण हुआ है।
सत्येन्द्र कुमार पाठक