अंग की धरती पर कोटा के एक्सपर्ट ने लगाई ओरिएंटेशन क्लास

img-20170413-wa0227 करियर प्वाइंट (कोटा) के भागलपुर ब्रांच में आईआईटी-मेडिकल परीक्षा की तैयारियों के लिए नए बैच की शुरूआत ओरिएंटेशन क्लास के साथ हुई। इस ओरिएंटेशन क्लास में करियर प्वाइंट कोटा के विशेषज्ञों ने छात्रों को आईआईटी-मेडिकल इंट्रेंस की तैयारियों के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। करियर प्वाइंट कोटा से आए एक्सपर्ट कुशाल चतुर्वेदी ने ओरिएंटेशन क्लास में आईआईटी और मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कैसे करें ताकि सफलता प्राप्त की जा सके, इस पर उन्होंने काफी विस्तार में छात्रों को बहुमुल्य टिप्स दिए।  वर्ष 2017-2018 के छात्रों को बताया गया कि आईआईटी और मेडिकल की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किन-किन चीजों का ख्याल खास तौर से रखें, ताकि सफलता सुनिश्चति हो।इन सभी बातों को बारीकी से काफी मनोरंजक तरीके यानि ऑडियो-विडियो प्रजेंटेशन के द्वारा छात्रों को ओरिएंटेशन क्लास में विस्तार से बताया गया। इतना ही नहीं करियर प्वाइंट के एक्सपर्ट, रिसर्च और डेवलपमेंट टीम द्वारा बनाई गई स्टडी मैटेरियल के बारे में भी विस्तार से छात्रों को जानकारी दी गई कि कैसे पूरे सेशन में इन स्टडी मैटेरियल को फॉलो करना है। उन्होंने बताया कि हमारे मॉड्यूल ही तैयारी के लिए काफी है क्योंकि इन मॉड्यूल में दिए गए अभ्यासों में से 72 से 92 प्रतिशत तक प्रश्न आईआईटी और मेडिकल की परीक्षाओं में पूछे गएं हैं। छात्रों ने एक्सपर्ट के द्वारा सुझाए गए टिप्सों का जिक्र करते हुए कहा कि इन सुझावों पर अमल करके सफलता अर्जित की जा सकती है। इस मौके पर भागलपुर ब्रांच के डायरेक्टर डॉ. मधुरेंद्र कुमार, सेंटर हेड रविकांत घोष, गणित के शिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, फिजिक्स के शिक्षक विवेक भारती, कैमिस्ट्री के शिक्षक गौरव कुमार, बायोलॉजी के शिक्षक शिवम मिश्रा एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही करियर प्वाइंट के समस्त सदस्यों ने अभिभावकों का भी अभिनंदन किया। डॉ. मधुरेंद्र ने बताया कि आईआईटी-मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, जो कोटा या अन्य महानगरों में प्राप्त होती है।

img-20170413-wa0229

इतना ही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 9वीं और 10वीं क्लास के छात्रों के लिए जो एनटीएसई, केवीपीवाई, ओलंपियाड, आईजेएसओ जैसे परीक्षा की तैयारी के लिए 8 मई से नए बैच की शुरूआत होगी। जबकि 11वीं, 12वीं क्लास में पढ़ रहे छात्रों के लिए तथा 12वीं पास छात्रों के लिए आईआईटी और मेडिकल की परीक्षा की तैयारी के लिए अगले बैच की शुरूआत 24 अप्रैल से होगी। छात्रों को एडमिशन के लिए CPSAT (Career Point Scholarship Cum Admissions Test) देना होगा। स्कॉलरशिप टेस्ट में आए मार्क्स के आधार पर छात्रों को 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी। छात्र ओपन टेस्ट किसी भी दिन सुबह 10 बजे से 4 बजे तक दे सकते हैं। डेढ़ घंटे की टेस्ट परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और गलत उत्तर देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *