चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के कर्मी सविता देवी ने बताया कि 1098 टोल फ्री नम्बर से सूचना मिला की एक बच्चा जयनगर के बलडीहा में किसी व्यक्ति के पास है, जो तीन दिन पहले भटक कर आया था। जब चाइल्ड लाइन के कर्मी वहां पहुंचे, और बच्चे से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम रोहित कुमार, पिता का नाम मौसम प्रसाद सिंह, माता का नाम मीना कुमारी, मुखिया घर मिरचैया नगर पालिका वार्ड न-05 जिला-सिरहा का रहने वाला है। बच्चे के बरामद करने के बाद पीएचसी जयनगर में करोना जांच कराते हुए उन्हें कार्यालय पर लाया गया।
बच्चे की खोज में निकले परिजन को पूछताछ में पता चला कि बच्चा चाइल्ड लाइन में है। वहां पहुंचते ही बच्चे को देखकर परिजन खुश हुए उसके बाद बच्चे के पास 1950 रुपया था, जो परिजन को दे दिया गया। साथ ही सभी कागजी कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों से बात करके बच्चे को परिजन को सौंप दिया गया।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट