विधायक मीना कुमारी ने लदनियां प्रखंड के पिपराही, योगिया एवं गिधवास गांव में सड़क से जलजमाव हटाने के लिए सीओ को कहा

बाबूबरही से जदयू विधायक मीना कुमारी ने लदनियां प्रखंड के पिपराही एवं योगिया गांव में एनएचआइ 227 ( 104 ) निर्माण से जलजमाव से उत्पन्न समस्या को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सीओ लदनियां निशीथ नन्दन को मोबाइल फोन पर संपर्क कर जनहित में जलमाव से लोगों को निजात दिलाने के लिए तत्काल कच्चा नाली निर्माण करबाकर जल निकासी कराने की बैकल्पिक व्यवस्था को कहा है।

उन्होंने कहा की शिकायत है कि जलमाव से दुर्गंध युक्त पानी में जलजनित विषाणु से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है।
इधर उन्होंने कार्यपालक अभियंता मधुबनी से बाबूबरही- लदनियां के बीच गिधवास गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क पर जलजमाव विकट समस्या बन चुका है। सड़क पर छोटी वाहन से सफर करने वालों के लिए दुर्घटना तो आम बात है। आसपास बसे लोगों को घर से सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने जनहित में कच्चा नाला निर्माण करबाकर जलजमाव निकासी करवाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *