बीएसएससी अध्यक्ष के दूसरे भांजे और आशीष के भाई अरुण ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया। एसआईटी पिछले कई दिनों से अरुण की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी। आशीष के अलावा अरुण और हरिओम भी आंसर की लेने हजारीबाग गए थे। हरिओम अब तक फरार है। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक अरुण सरेंडर करने की फिराक में कई दिनों से था। अब एसआईटी उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। उम्मीद है कि अरुण इस प्रकरण में दफन कई राज खोल सकता है। अपने मामा और बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर कुमार को लेकर भी कई चीजें सामने आ सकती हैं। खबर है कि जल्द ही हरिओम और इस प्रकरण में फरार अन्य आरोपित भी सरेंडर कर सकते हैं।
अध्यक्ष के भांजे अरुण ने किया सरेंडर, पेपर लीक मामला
