बिहार की महागंठबंधन की सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2017-18 के लिए बजट पेश हुआ | बजट में सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया है |
बजट की मुख्य बातें :-
पटना में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के निर्माण पर 331.61 लाख खर्च
55258 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण पूर्ण, 96470 निर्माणाधीन
11 नगर निगम व 15 नगर परिषदों में पार्क का विकास
पटना में 20 गंगा घाटों का निर्माण
493 करोड़ की योजना से भागलपुर व गया जलापूर्ति योजना का क्रियान्वयन
आंकड़ों में समझें बजट
विभागवार व्यय प्रतिशत
व्यय (%)
शिक्षा 17.93%
ग्रामीण विकास 12.26%
ग्रामीण कार्य 10.74%
उर्जा 8.57%
पथ निर्माण 7.19%
समाज कल्याण 6.18%
स्वास्थ्य 4.50%
जल संसाधन 3.57%
नगर विकास एवं आवास 3.45%
पंचायती राज 3.26%
कृषि 2.95%
योजना एवं विकास 2.66%
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण 2.53%
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण 2.04%
पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग 1.99%
अनु जाति एवं जनजाति 1.92%
विज्ञान एवं प्रावैिधकी 1.12%
उद्योग 0.97%
श्रम संसाधन 0.73%
गृह 0.67%
व्यय (%)
सहकारिता 0.63%
लघु जल संसाधन 0.50%
अल्पसंख्यक कल्याण 0.47%
कला, संस्कृति एवं युवा 0.43%
पशु एवं मत्स्य संसाधन 0.38%
विधि 0.35%
भवन निर्माण 0.31%
मंत्रिमंडल सचिवालय 0.29%
सूचना प्रावैधिकी 0.28%
पर्यावरण एवं वन 0.23%
राजस्व एवं भूमि सुधार 0.20%
सामान्य प्रशासन 0.15%
गन्ना उद्योग 0.13%
सूचना एवं जनसंपर्क 0.11%
पर्यटन 0.11%
वित्त 0.09%
आपदा प्रबंधन 0.06%
परिवहन 0.02%
मद्य निषेध, उत्पाद 0.01%
वाणिज्य–कर 0.01%