कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के कारण आज देश के बड़े पत्रकार और आजतक के चर्चित एंकर रोहित सरदाना की मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। अचानक इसी दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और बचाया न जा सका।
रोहित के निधन की सूचना मिलते ही मीडिया जगत में मातम फैल गया। किसी को इस मौत को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है।
सुधीर चौधरी ने ट्वीट किया कि-
“अब से थोड़ी देर पहले @capt_ivane का फ़ोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है.. ॐ शान्ति!”