पटना। बाल्डविन एकेडमी पटना द्वारा अपने ३० वे गौरवशाली वर्ष में टैलेंट शो २०१७ का आयोजन रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच में का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शिक्षा मंत्री बिहार श्री अशोक चौधरी थे एवं कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं मा विधायक श्री सदानंद सिंह ने किया |
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मा. विधायक श्री अशोक कुमार, मा. विधायक (झारखण्ड) श्री ग्लेन जोसेफ़ गॉलस्टोन, प्रधान सचिव श्री डी. एस.गंगवार, आईएएस ,. सीबीएसई क्षेत्राधिकारी, श्री राजा राम मीणा, पूर्व उप कुलपति श्री रास बिहारी सिंह तथा शिक्षाविद डॉ. सी बी सिंह के अलावा अनेक विद्यालयों के निदेशक एवं प्राचार्य उपस्थित थे | अतिथियों का स्वागत विद्यालय एवं बाल्डविन सोसाइटी के सचिव श्री प्रभाष कुमार ने किया |
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चो द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान गुरु वंदना से हुआ जिसके बाद पारंपरिक द्वीप अतिथियों द्वारा प्रज्वलित किया गया | अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने अतिथियों एवं अभिभाबको को बाल्डविन पर लगातार विगत ३० वर्षो से विश्वास एवं सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया एवं विश्वास दिलाया की बाल्डविन उनके बच्चो के उज्जवल भाविष्य के ले कृत संकल्पित है |
विगत ३० वर्षो में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र / छात्राओ को सम्नानित किया गया जिसमे वर्ष २०१६ के आई आई टी गुवाहाटी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त इशान तरुनेश एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शाम्भ्बी कौशिकी के अलावा इस वर्ष XAT में ९९.९९७ परसेंटाइल प्राप्त विद्यालय के पूर्व छात्र अमन, विद्यालय की पूर्व छात्रा रिधि कपूर (सी बी एस सी बिहार, प्रथम स्थान), सयश कपूर, अनिमेष सौरव् एवं अभिषेक गौरव के अलावा पूर्व छात्र एवं आई ए एस विनीत भारद्वाज एवं पूर्व छात्र एवं आई पी एस अंजनी कुमार झा प्रमुख थे |
इस अवसर पर विद्यालय में २५ वर्षों से अधिक समय से कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें श्रीमती मधुमिता चट्रेर्जी, श्रीमती नीता मिश्रा, श्री जीनानंद भट्टाचार्य, शम्भू प्रसाद, सुधाकर सिंह, इंदल प्रसाद, सुशीला देवी एवं सुषमा किस्कु शामिल थे. |
इस अवसर पर बाल्डविन एकेडमी के मोबाइल एप को भी लांच किया गया जिससे विद्यालय के अभिभाबक, छात्र एवं शिक्षक अपने विद्यालय सम्बन्धी सूचनाओं से हमेशा अवगत रहेंगे |
मुख्य अतिथि, शिक्षा मंत्री, श्री अशोक चौधरी ने अपने संबोधन मे बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बिहार में बाल्डविन अकादमी के तरह के और ज्यादा विद्यालय बनाने की परिकल्पना की|
उन्होंने शिक्षा के प्रसार के लिए प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन सिन्हा की भूरी भूरी प्रशंशा की |
इसके बाद बच्चो ने अनेकानेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे विष्णु अवतार नृत्य ,समूह गान, हिंदी एवं अंग्रेजी नाटको का मंचन, शास्त्रीय गान एवं नृत्य एवं अन्य मनोरंजक रंगारंग कार्यक्रम शामिल थे |