बिहार- राज्य में एक सप्ताह और बंद रहेंगे विद्यालय, शाम 7 बजे तक हीं खुलेंगे बाजार

बिहार में बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार हर स्तर पर मुश्तैद है। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके लिए भी कांम किया जा रहा। बाहर से आ रहे लोगों को टेस्ट किया जा रहा। जो पॉजिटिव रहेंगे उन्हें उचित सेंटर पर भेजा जायेगा। बाकी लोगों को जो सुविधा देनी है वो देंगे। आज एक ट्रेन से जो लोग आये उनकी जांच की गई उसमें 17 लोग पॉजिटिव निकले। महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन पर विशेष नजर है। सीएम नीतीश ने आज यह भी ऐलान किया कि स्कूल आगे भी एक सप्ताह के लिए बंद होंगे। तो पहले से ही है 11 अप्रैल तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया था 1 सप्ताह की मियाद बढ़ने पर अब 18 अप्रैल तक विद्यालय बंद रहेंगे।

इधर बाजारों को भी शाम 7 बजे तक हीं खोलने के आदेश दिए गये हैं।

सरकार के आदेश के अनुसार

पूरे बिहार में 30 अप्रैल तक सभी दुकान या प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक ही खुलेंगे। जो भी दुकानें खुलेंगी उनमें कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा। सभी मास्क लगायेंगे, सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

रेस्टोरेंट, ढाबा औऱ भोजनालय शाम 7 बजे के बाद तक खोलने की इजाजत होगी। लेकिन उन्हें अपनी क्षमता का सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही बिठाना होगा। होम डिलेवरी पर रोक नहीं लगेगी।

30 अप्रैल तक सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी। सभी निजी औऱ सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक रहेगी।

30 अप्रैल तक सभी सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

30 अप्रैल तक सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी तो हर रोज आयेंगे, लेकिन कर्मचारी सिर्फ एक तिहाई की संख्या में आयेंगे। यानि एक दिन में सिर्फ 33 फीसदी कर्मचारी ही ऑफिस आय़ेंगे। आपातकालीन सेवाओं को इस बंदिश से अलग रखा गया है।

30 अप्रैल तक प्राइवेट संस्थानों को खोले रखने की मंजूरी होगी, लेकिन वहां भी सिर्फ 33 फीसदी कामगार ही एक दिन में आय़ेंगे। आद्योगिक संस्थानों पर ये बंदिश लागू नहीं होगी।

अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की मंजूरी होगी. वहीं श्राद्ध औऱ शादी-ब्याह में 200 लोगों को शामिल होने की मंजूरी होगी।

सिनेमा घरों को खोले रखने की इजाजत होगी लेकिन वहां सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही दर्शकों को टिकट दिया जायेगा।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सिर्फ 50 प्रतिशत सवारी ही चलेंगे।

पार्क खुले रहेंगे लेकिन कोविड गाइडलाइंस का हर हाल में पालन करना होगा।

 

फिलहाल आंशिक लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू पर बाद में फैसला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल सूबे में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है। स्थिति अगर संभल गयी तो ठीक वर्ना नाइट कर्फ्यू का भी फैसला लिया जा सकता है। सरकार हर रोज स्थिति पर नजर बना कर रखेगी। हालात के मुताबिक फैसला लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *