झंझारपुर अनुमंडल के लखनोर प्रखंड के दीप गाँव में भीषण आग लगने से चार परिवार हुए घर से बेघर

झंझारपुर अनुमंडल के लखनोर प्रखंड के दीप गाँव के वार्ड 07 में 1:15 में चाय बनाने के कर्म में आग लगीं जो काफी भंकयर रूप पकड़ लिया जिस से पूरा गाँव मे सनसनी फैल गया मौके पर ग्रामीणों कि सहयोग से आग पर क़ाबू पाया गया उस के उपरान्त में ग्रामीण का यह कहना था कि हम बार बार अग्निशामन मशीन के लिए टॉल फ्री नंबर 101 पर फोन लगाता रहा कही कुछ परिणाम नही मिला फिर आर एस ओपी को सूचित किया तो उन्होंने इस समस्या को संज्ञान में रख कर अग्निशामन मशीन को सूचित किया परन्तु जब तक आया तब तक आग पर ग्रामीणों की सहयोग से काबू पा लिया गया था।सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि शशिकान्त चौधरी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव उचित लाभ दिलाने का आशा जताया। फिर आर एस ओपी और लखनौर के अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर उस का जायजा लिया। पीड़ित परिवार कि संख्या चार है।1.सुनीता देवी पति मनोज मुखिया 2.तारा देवी पति बबुल मुखिया 3.सावित्री देवी पति भरत मुखिया 4.बुच्चीदाई देवी पति मुनचुन मुखिया और आग से अनुमानित क्षति घर सामाग्री अन्य वस्त्र लगभग पाँच लाख कि क्षति हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *