पुलिस से भिड़ी RJD, पथराव व लाठीचार्ज के बीच दर्जनों घायल

बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्‍त हंगामा किया। उन्‍होंने पुलिस के साथ मीडिया पर भी हमला कर दिया। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को हिरासत में ले लिया।

तेजस्‍वी और तेज प्रताप के काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता कुछ शांत हुए हैं। इसके बाद पुलिस दोनों नेताओं को एक बस में लेकर गांधी मैदान की तरफ बढ़ रही है। आरजेडी कार्यकर्ता इस बस को घेरकर साथ-साथ चल रहे हैं। डाकबंगला चौराहे पर हालात अब धीरे-धीरे सामान्‍य हो रहे हैं। भीड़ वहां से हट गई है।

आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर ही रोड़ेबाजी करने का आरोप लगाया है। आरजेडी की एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि पुलिस के चलाए पत्‍थर से वह चोटिल हो गई। पुलिस अभी भी डाकबंगला चौराहे से कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश कर रही है। डाकबंगला चौराहे पर हंगामे की वजह से आधे शहर की यातायात व्‍यवस्‍था पूरी तरह चौपट हो गई है।

प्रशासन की ओर से तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव को ले जाने के लिए ले जाई गई बस को आरजेडी कार्यकर्ता आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। दोनों नेताओं ने बस से उतरकर कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। पुलिस स्थिति को शांत करने के लिए काफी मशक्‍कत करती नजर आ रही है।
पुलिस ने डाकबंगला चौराहे से नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को एक बस में बैठाकर पुलिस वहां से ले जा रही है। अभी यह तय नहीं कि दोनों नेताओं को कहां ले जाया जाएगा।

आरजेडी कार्यकर्ता अब कुछ शांत दिख रहे हैं। तेजस्‍वी यादव और तेज प्रताप यादव अपने वाहन पर सवार होकर डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे हैं। दोनों ही नेता अपने वाहन पर खड़े होकर ही कार्यकर्ताओं और मीडिया कर्मियों से बात कर रहे हैं। वहां स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्‍य हो रही
तेजस्‍वी यादव और दूसरे आरजेडी नेताओं का कहना है कि उनके कार्यकर्ताओं ने कोई रोड़ेबाजी नहीं की है। आंदोलन को बदनाम करने के लिए बाहरी लोगों ने ऐसा किया है। आरजेडी नेताओं ने एक निजी परिसर से पुलिस पर रोड़े फेंकने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *