
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पेश आम बजट को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे बिहार जैसे राज्यों को फायदा नहीं होगा। बजट में सवा लाख करोड़ के पैकेज की चर्चा नहीं होने पर निराशा जाहिर करते हुए नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को जोड़ने वाले सबसे बड़े तंत्र रेलवे का भी सत्यानाश कर दिया।
नीतीश कुमार ने कहा कि बजट से उन्हें काफी निराशा हुई है। बजट में बिहार के लिए कुछ भी नहीं है। बजट में ठोस बात नही की गई है। ग्रोथ रेट में कमी से राज्यों पर भी प्रभाव पड़ना तय है।
नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के लिए कुछ नही किया। किसानों से जो वादे किए थे, उनपर एक कदम भी आगे नही बढे।
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए नीतीश ने कहा कि सेविका, सहायिका, आशा व रसोइया के लिए केंद्र ने कोई चिंता नहीं की। साथ ही पीएमजीएसवाइ सहित कई योजनाओं में केंद्र सरकार ने अपना शेयर घटाया है।