पटना : एनआईटी घाट पर नांव पलटने से अबतक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है। सुत्रों के अनुसार अभी भी कई लोग लापता बताये जा रहे हैं। घायलों को कल हीं पीएमसीएच में भरती करा दिया था।
मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से पुरा माहौल गमगीन हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक अपने परिजनों के हाल जानने को बैचेन दिखें। गौरतलब है कि गंगा दियारा से एनआइटी घाट के लिए आ रही पर्यटकों से भरी नाव शनिवार की शाम करीब पांच बजे 10 मीटर आगे बढ़ने के बाद गंगा नदी में धंस गयी थी। नाव ओवरलोड थी, अनुमान के मुताबिक नाव पर 20-25 लोगों के बैठने की क्षमता थी और उस पर करीब 70 लोग सवार थे। इस बड़े हादसे में अभी तक के 8.30 बजे तक दर्जन से अधिक की लाश नदी से निकाली जा चुकी है। जबकि कई लोगों को गंभीर हालत में नदी से निकाल कर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पर्यटन विभाग के लाइफ जैकेट के सहारे 25 लोग निकले बाहर भी निकले। दरअसल मकर संक्राति के अवसर पर गंगा दियारा में आयोजित पतंग उत्सव में शामिल हाेने के लिए शहर से बड़ी संख्या में लोग नाव से उस पार गये थे. लेकिन जब शाम होने लगी तो लोगों में वापस एनआइटी घाट आने की होड़ मच गयी. इस दौरान शाम को एक छोटी नाव एनआइटी घाट आ रही थी। बताया जा रहा है. छोटी नाव थी बावजूद भारी संख्या में लोग उस पर चढ़ गये. नाव पहले डगमगायी और फिर अचानक पानी में बैठ गयी. इस दौरान पर्यटन विभाग का स्टीमर वहां पहुंचा और लाइफ जैकेट पानी में फेंका। इसके सहारे करीब 25 लोग बाहर निकल गये। बाकी की तलाश कई घंटो तक जारी रही।
पीएम और सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के भी आदेश दिए हैं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री ने भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार देने की घोषणा की है.
लालू प्रसाद ने व्यक्त किया शोक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने गंगा नदी के NIT घाट के निकट हुए नौका दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इस दुर्घटना मे मरे लोगों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कि है. उन्होंने इस दुर्घटना को दुखद कहा. उन्होंने अपने आवास पर आयोजित चुड़ा-दही आयोजन को स्थगित कर दिया है।