BSP नेता ने सल्फास की गोलियां खाकर की आत्महत्या

उत्तरप्रदेश: पार्टी के एक नेता ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है. और एक सुसाइड नोट लिखा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का है, जहां प्रशासनिक अधिकारियों की बदजुबानी और लापरवाही से तंग आकर सहसवान तहसील क्षेत्र के रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के एक नेता हरवीर सिंह ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं नेता के पास से दो पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

हरवीर सिंह ने सुसाइड नोट में एसडीएम और रजिस्ट्रार कानूनगो को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर लापरवाही और बदजुबानी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने मीडिया से दोषी दोनों अधिकारियों को सजा दिलवाने की गुहार भी लगाई है. इसके अलावा हरवीर सिंह ने अपने करीबी को सल्फास खा लेने की बात बताई थी, जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं इस घटना के बाद डीएम ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित कानूनगो को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच एडीएम राजस्व-वित्त को सौंप दी है. पुलिस और अधिकारियों की टीम मिलकर मामले की जांच कर रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *