बेतिया। प0 चंपारण बेतिया चनपटिया कुमार बाग़ स्थित राजकीय उच्च विधालय में मानव श्रृखला को सफल बनाने हेतु मेहदी लगाओ मानव श्रृखला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय छात्राओ ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया
साथ ही 13 जनवरी 2017 को छात्रो को विधालय में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वर्तमान प्राचार्य ने बताया की यह कार्यक्रम हमारे राज्य के लिये महत्वपूर्ण होगी और मिल कर सफल बनाना है। जिसके लिये विद्यालय में मेहदी लगाओ मानव श्रृखला बनाओ प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमे प्रथम स्थान 9वीं बी की छात्रा गुड़िया कुमारी, दूसरी स्थान 9वीं ए की छात्रा प्रीति कुमारी और तीसरा स्थान 9वीं बी की छात्रा लाड़ली कुमारी ने प्राप्त किया है। विजेता छात्राओ को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। वही मौके पर राज्य साधन सेवी मेरी एडलिन, शिक्षा संघ के सचिव भोट चतुर्वेदी, रवि कुमार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।