मिथिलांचल के पहले सांसद नारायण दास का तैल चित्र विधानसभा के सेंट्रल हॉल में लगाने की मांग, कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने की बैठक संपन्न

कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की आज हुई बैठक मे आजादी के बाद हुए चुनाव में दरभंगा से जीते प्रथम सांसद स्व श्री नारायण दास जी के तैल चित्र बिहार विधान सभा के सेंट्रल हॉल में लगाने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया है। साथ ही उनके जन्म तिथि और पुण्य तिथि को सरकारी समारोह के रूप में मनाया जाय। मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण की अध्यक्षता व महासचिव भरत किशोर चौधरी के संचालन मे आयोजित बैठक में यह मांग की गई.

इस अवसर पर विशिष्ठ कार्यों के लिय एल आईं सी द्वारा पदक से सम्मानित मंच के कोषाध्यक्ष संजीव कुमार को मंच की ओर से बारिष्ठ उपाध्यक्ष बैद्यनाथ लाल दास व प्रधान महासचिव संजय कुमार ने सम्मानित किया. एक अलग प्रस्ताव मे नेपाल सरकार द्वारा नेपाल में प्रवेश के लिय बनाई गई नियम को वापस लेने के लिए भारत एवं बिहार सरकार से दवाब बनाने का आग्रह किया गया।प्रस्ताव मे कहा गया कि नेपाल सरकार ने चीन के दवाब में जारी कानून को काला कानून की संज्ञा देते हुए कहा कि इससे बिहार और नेपाल के बीच रोटी बेटी के अटूट सम्बन्ध पर असर पड़ेगा।इससे दोनो देश के मित्रता पर संकट खड़ा हो रहा है.

आज मंच ने कई पदाधिकारियों का भी मनोयन किया जिसमे सुनील कुमार कर्ण प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रबनीष कुमार मुरारी प्रदेश महासचिव, रंजीत कुमार कर्ण प्रदेश सचिव, प्रेम कुमार लाल दरभंगा जिला अध्यक्ष, अभिषेक सौरभ छोटू मधुबनी जिला अध्यक्ष, संजय कुमार कर्ण समस्तीपुर जिलाध्यक्ष और रतन कुमार दास अररिया जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गए है. इस अवसर पर मनोज लाल दास मनु ने कहा कि कोई भी जातीय संगठन अपने समाज को ऊपर उठाने के साथ साथ अन्य समाज को भी ऊपर उठाने के लिए आगे आए।सभी समाज मिलजुलकर राज्य और देश को विकाश के रास्ते पर ले जाने के लिय कार्य करने की जरूरत है. बैठक उपस्थित लोगों में कृष्ण बिहारी लाल, शंभू प्रसाद, संजय कुमार कर्ण, शैलेंद्र कुमार मल्लिक प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *