अवैध सम्बंध मामले को लेकर एएसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

मधुबनी: बिहार पुलिस के कार्य के बारे मे तो बहुत कुछ सुनने को मिलते ही रहता हैं । लेकिन ऐसे में मधुबनी जिला के लदनियां थाना के पुलिश अपने कार्य को लेकर काफी चर्चे मे बने हुई हैं। चर्चा के विषय कोई अबैध को लेकर नही बल्कि अपने कार्य को लेकर किया गया है । एक बाप जो अपने बेटे के इंसाफ को लेकर दर – बदर घूम रहा था लेकिन आखिर पुलिश ने ही इस आस को पूरा किया ।मामला लदनियां थाना का है। जिसमे एक मोहित नाम के लड़के का अपहरण का मामला आता है । इस मामले मे नामजद अपराधी को लदनियां थाना गिफ्तार करती हैं और बाद में उस आरोपी को मधुबनी सिविल कोर्ट के द्वारा जमानत भी मिल जाता हैं । लेकिन इन सब मामलो के बीच अपहृत लड़का का बरामदगी नही हो पाया ।।इन सब मामलों के बीच लदनियां थाना के अध्यक्ष का तबादला हो जाता हैं.

नए थाना अध्यक्ष को जब इन मामलों से अबगत कराया जाता है तो नए थाना अद्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक टीम इन मामलों को पुनः जा करती है । जाँच मे पता चलता है कि मामला प्रेम प्रशंग का हैं और लड़का की हत्या लड़की के परिजन के द्वारा कर दिया गया है । हत्या करके लड़का को नदी मे फेक दिया गया था । जिनमे 5 आदमी की संलिप्तता बताई गई । इसी को लेकर आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।चलिए जानते है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *