पूर्णिया पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया

पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पुर्णियाँ दया शंकर के द्वारा जिले में चोरी/छिनतई की घटना की रोकथाम हेतु सख्त दिशा निर्देश दिया गया हैं। इसी क्रम में 3.2.2021 को पुलिस के मोबाईल पर गुप्त सुचना प्राप्त हुआ की जानकीनगर थाना अन्तर्गत इटहरी मोड़ के पास तीन अपराधकर्मीयों के द्वारा एक फाइनेंश कम्पनी के कर्मी से एक मोबाईल छिनकर भाग रहा है। तत्काल जानकीनगर थाना पुलिस के दिवा गश्ती पदाधिकारी सअनि उपेन्द्र सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम इटहरी में जाकर घेराबंदी कर वाहन चेकिंग प्रारम्भ किया गया। तब एक बिना नम्बर के पल्सर मोटर साईकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने तेजी से एक बिजली के खम्भे में टक्कर मार ढ़ी।उसके बाद गाड़ी सहित वे सभी नीचे गिर गये.

पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर एवं तलाशी लेने पर तीनों ने अपना नाम 1. विवेक कुमार शर्मा पे- बेचन शर्मा सा- जानकीनगर (कारीमंडल टोला) थाना- जानकीनगर जिला-पुर्णियाँ 2. प्रवेश कुमार, पे-अरविन्द कुमार यादव सा- भीमपुर, थाना -मधेपुरा (भर्राही ओपी) जिला -मधेपुरा, 3. रंजीत यादव पे-महेन्द्र यादव सा -बेलो चामगढ़, थाना- मुरलीगंज जिला -मधेपुरा बताया । तीनों के पास से हथियार और लुटा गया मोबाईल भी बरामद किये गया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि पकड़ाये अभियुक्त का पुर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल इन अपराधियों को पुलिस द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है।कई जिलों के थानों में इनपर अपराधिक केस दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *