पूर्व सांसद और मधुबनी निवासी देवेन्द्र प्रसाद यादव ने दिल्ली से फोन कर मुख्या मंत्री को मंदिर वाले मामले को उजागर करने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने मुख्या मंत्री को कहा कि जब आप परमेश्वरी मंदिर में पूजा कर निकले उसके आधा घंटा बाद मंदिर को धोया गया। श्री यादव ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें सैंकड़ों लोगों ने फोनकर दी। देवेन्द्र जी का कहना था कि तब चुनाव का माहौल था, इसलिए उन्होंने इसबात की चर्चा नहीं की।
उनका यह भी कहना था कि अब जब मुख्या मंत्री जी ने खुद ही इस बात को उठाया है तो वे उनसे यह शेयर कर रहे हैं। श्री यादव ने यह हिम्मत करने के लिए मुख्यमंत्री साधुवाद भी दिया।
देवेन्द्र प्रसाद यादव को भी थी मंदिर धोनेकी जानकारी
