मधुबनी- वेलेंटाइन डे के अवसर पर होटल गोकुल राज मे भोजपुरी गायिका देवी बिखेरेंगी जलवा

मधुबनी: नगर के लहेरियागंज से कुछ ही दूरी पर राजनगर जाने वाली रोड पर स्थित नॉर्थ बिहार के प्रसिद्ध होटल गोकुल राज मे 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डें के अवसर पर लोकप्रिय गायिका देवी जलवा बिखेरने आ रही है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशंसको मे जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है की गायिका देवी भोजपुरी की चर्चित और लोकप्रिय गायिका में शुमार है। देवी ने अभी तक़ कई स्टेज शो मे अपनी जबरदस्त प्रस्तुति दें चुकी है। इनके गीत के कई एलबम बन चुके है। देवी द्वारा गाये कई गाने सुपरहिट हों चुकी है। इनके गीतों को अभी भीं कई समारोह मे लोग फरमाइश पर सुनना पसंद करते है। भोजपुरी गायिका देवी का प्रशंसको मे काफी क्रेज है यही कारण है की मधुबनी मे आने की खबर से प्रशंसको मे खुशी देखी जा रही है. इस अनोखे प्रोग्राम को यादगार बनाने के लिए होटल गोकुल राज की पूरी टीम अभी से ही काफी मेहनत कर रही है! वेलेंटाइन डे दो प्यार करने वालों के लिए खास होता है। इस त्योहार को युवा वर्ग खासतौर पर मनाता है।
वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मानाया जाता है यह प्यार और रोमांस का त्योहार है इस दिन लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका या पार्टनर को गिफ्ट और संदेश देते है.

होटल गोकुल राज मे वेलेंटाइन डें पर आयोजित देवी नाइट प्रोग्राम मे सिर्फ युगल जोड़ी का ही प्रवेश रखा गया है। कार्यक्रम मे प्रवेश के लिए टिकट उपलब्ध है!जिसे पूरी छानबीन के बाद ही होटल मैनैजमेंट द्वारा दिया जायेगा. होटल गोकुल राज के मैनैजर अरविंद कुमार एवं सेल्स एंड मार्केटिंग के संतोष कुमार सिंह ने बताया की 14 फरवरी को वेलेंटाइन डें के मौके पर होने वाले कार्यक्रम भोजपुरी गायिका देवी नाइट को यादगार बनाने को लेकर हमलोग खास तैयारी कर रहे है!गायिका देवी के कार्यक्रम मे आनेवाले युगल जोड़ी के लिये हमलोग खास तैयारी कर रहे है ! शाम सात बजे से रात 12 बजे तक़ के प्रोग्राम मे खाने की अलग-अलग डिशेज परोसी जायेगी, इसके लिये खास तरह की मेनू मनाई जा रही है! कार्यक्रम के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भीं हमलोग सजग है। इसको ध्यान मे रखकर तैयारी की जा रही है।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *