GIIT व सीएससी एकेडमी के छात्रों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस डे

खोदावंदपुर/बेगूसराय: जीआईआईटी और सी एस सी एकेडमी द्वारा संचालित डिजिटल इंडिया कंप्यूटर क्लासेस में छात्र/छात्राओं के द्वारा ऋषभ कुमार राय के नेतृत्व में क्रिसमस डे और किसान दिवस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा बच्चे को संता के रूप में बनवाकर केक भी कटवाया गया। साथ ही किसान दिवस को भी ध्यान में रखते हुए सीएससी के मुख्य अतिथि जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार ने किसानों से बातचीत की तथा उनके समस्याओं को सुनकर उन्होंने किसानो के समस्या के निदान हेतु वर्चुअल तरीके से कृषि वैज्ञानिकों से बात भी करवाया । साथ ही सी एस सी एकेडमी द्वारा साइबर सेक्युरिटी कोर्स में सफल छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र बाँटकर छात्रों को सम्मनित किया । मौके पर सेवा निवृत शिक्षक जय नारायण महतो,मदन मोहन राय,ऋषभ कुमार राय, कुंभज, घनश्याम, प्रिया, अंजलि पासवान, खुशबू, लक्ष्मी, सिम्पल, अंजलि, ज्योति, नेहा, मनीष कुमार, कंचन, बिरजू, अजय, पुतुल, बिरजू, नीतीश समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *