रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग

अररिया: नरपतगंज अंचल अंतर्गत अंचरा पंचायत के वार्ड संख्या 4 मंडल टोला में रसोई गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग जाने के कारण एक आवासीय घर चलकर राख हो गया।जिससे घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गया है. इस बाबत पीड़ित परिजन गृह स्वामी श्रवण मंडल ने बताया कि आज सुबह करीब 7:00 बजे हम लोग अपने घर में थे।जैसे ही चूल्हा जलाने के माचिस जलाया की आग घर में रखे भारत कंपनी के घरेलू गैस सिलेंडर में आग लग गया।उन्होंने यह भी बताया कि शायद सिलेंडर लीकेज था इसलिए आग लग गया ।सिलेंडर में लगा देखा की घर में अफरा-तफरी मच गया,हो हल्ला होने पर आसपास के ग्रामीणों ने हो हल्ला सुन बाहर निकला तो देखा कि श्रवन मंडल के आवासीय घर में आग लगा हुआ है। लोगों ने आग बुझाने के लिए अथक प्रयास करते रहे, आग पर काबू नहीं पाए देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुलकाहा थाना पुलिस एवं भीमपुर पुलिस को दिया.

सूचना पर भीमपुर थाना से अग्निशमन घटनास्थल पर पहुंच गए तो वही फुलकाहा थाना के एएसआई श्री राम शर्मा ने जवानों के साथ अग्निशमन वाहन को लेकर उक्त स्थान पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। जिससे आसपास के घरों में तो आग नहीं लगा लेकिन गृह स्वामी श्रवन मंडल के घर से ₹1 का सामान नहीं बचा पाया. मंडल ने बताया कि अनाज सहित जेवर,जेवरात, कपड़ा, रुपैया, जरूरी कागजात सब जलकर राख हो गया केवल शरीर में जो पहने थे वही बचा.

घटना की खबर मिलते ही स्थानीय अंचरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दिया। वहीं से मुखिया प्रतिनिधि ने अंचल पदाधिकारी नरपतगंज को इसकी सूचना दिया और मदद का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *