लेजंडरी ऐक्टर दिलीप कुमार आज अपना 98 वां जन्मदिन मना रहे हैं l इस अवसर पर उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने दिल की बात कही हैl सायरा बानो ने कहा है कि दिलीप कुमार अपने प्रशंसकों के प्यार और सराहना से गदगद हैंl उनका मानना है कि दर्शकों का प्यार उन्हें किसी भी अवार्ड के मुकाबले अधिक बहुमूल्य लगता है। वह आगे कहती है, ‘इस वर्ष दिलीप कुमार का जन्मदिन मनाने की कोई योजना नहीं हैl हम अभी भी एहसान और असलम भाई के निधन से नहीं उबर पाए हैंl उनके दो भाइयों के इंतकाल के चलते कोई जश्न नहीं होगा।
हाल ही में रिपोर्ट्स थीं कि दिलीप कुमार की तबीयत खराब है। सायरा बानो ने फैन्स से उनके लिए दुआ करने की बात भी कही थी। सायरा ने कहा, हमारा साल बहुत बुरा रहा है। दिलीप साहब ने दो भाई खो दिए। उनकी तबीयत ठीक नहीं, ना ही मेरी। हमारे लिए यह मुश्किल वक्त है, इसलिए बड़े जश्न का तो सवाल ही नहीं उठता। हम बस जिंदगी और सेहत के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करेंगे।
सायरा बानो ने कहा कि इसके पहले हम दिलीप साहब का जन्मदिन खुलकर मनाते थेl उनके सभी प्रशंसक घर पर आते थे और उनसे मिलते थेl यह दिलीप साहब के लिए थोड़ा परेशान करने वाला भी होता था लेकिन वह सभी से मिलते थे और प्रयास करते थे कि सभी को अच्छा खाना खाने को मिलेl
इस साल दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अपनी शादी की सालगिरह (11 अक्टूबर) भी नहीं मनाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि यह दिन उनकी जिंदगी का बेहद खूबसूरत दिन है लेकिन इस साल हमने दो भाई खो दिए इसलिए सेलिब्रेट नहीं करेंगे।
दिलीप कुमार बॉलीवुड की कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैl उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया हैंl उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती थीl दिलीप कुमार अपने दौर के लोकप्रिय अभिनेता थेl