उत्तर भारत में बढ़ा ठंड का कहर, दक्षिण भारत पर चक्रवाती तूफान का खतरा

सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है और उत्तर भारत में पारा तेजी से नीचे गिरने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान  7 डिग्री तक गिर गया है. इस लिहाज से 22 नवंबर साल का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को सर्द हवाएं चल सकती है. हालांकि, विभाग ने सोमवार को रात में तापमान में मामूली बढ़त की संभावना जताई है.

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि बहुत गंभीर श्रेणी का चक्रवाती तूफान दक्षिण पश्चिम अरब सागर में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। विभाग ने कहा कि इसके सोमालिया तट से 40 किलोमीटर दूर केंद्रित होने की उम्मीद है। इसके चलते अरब सागर के दक्षिण पश्चिम और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बना रहेगा।मौसम विभाग ने 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने और दूरदराज के क्षेत्रों में बेहद भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उन मछुआरों को भी सलाह दी है जो मछली पकड़ने के लिए पहले ही बाहर निकल चुके हैं. दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 23 नवम्बर से बारिश की गतिविधि बढ़ने का अनुमान है और तमिलनाडु, पुडुचेरी तथा कराईकल क्षेत्रों में 24 और 26 नवम्बर के बीच गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25 से 26 नवंबर तक बारिश होने का अनुमान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *