लखनऊ के व्यवसायी पुत्रों का पटना में अपहरण! अपहर्ताओं ने मांगी 4 करोड़ की फिरौती पटना के आलाधिकारी मामले से अनभिज्ञ

crimeविनायक विजेता

पटना। लखनऊ के एक बड़े पत्थर व्यवसायी बाबू लाल शर्मा के दो पुत्रों कों राजधानी पटना में एक बड़ा ठेका दिलाने के नाम पर पटना बुलाने के बाद अपहर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट से ही दोनों का अपहरण कर लिया। अपहरण के कुछ ही घंटो बाद अपहताओं ने बाबू लाल शर्मा से चार करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। अपहताओं ने बाबू लाल शर्मा को यह भी धमकी दी कि ‘वे लोग काफी खतरनाक हैं और अगर पुलिस को खबर की तो बेटों की लाश भी नहीं मिलेगी।’ बाबू लाल शर्मा का लखनऊ में श्रुतिया कंस्ट्रक्शन लिमिटेड नामक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है और वह एक बड़े पत्थर व्यवसाय से जुड़े हैं। सूत्रों के अनुसार अपहर्ताओं ने उनके बेटों को फोन कर राजधानी पटना में एक बड़े ठेके लेने का यह कहकर प्रलोभन दिया कि वे अपना सारा पेपर लेकर आएं यहां टेंडर मैनेज हो जाएगा। अपहर्ताओं दोनों अपृहतों के आने जाने के लिए लखनऊ से पटना आने और पटना से वापस जाने के लिए हवाई टिकट भी मुहैया कराया था।

सूत्रों के अनुसार दोनों भई जब शनिवार को हवाई मार्ग से पटना आकर बाहर निकले तो कुछ लोग एक लग्जरी गाड़ी लेकर दोनों का इंतजार कर रहे थे। एयरपोर्ट से ही आफिस ले जाने के बहाने अपहर्ताओं ने दोनों भाइयों को गाड़ी में बैठाया और उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर ले जाने के बाद उनके पिता के मोबाइल नंबर 09811256228 पर फोन कर चार करोड़ की फिरौती की मांग की।

इस पुरे काण्ड से पटना पुलिस और बिहार पुलिस के आला अधिकारी घंटों अनभिज्ञ रहे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मुख्यालय समेत पूरा महकमा एक बार को तो सकपका गया। वही मामले के बाबत पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज से लखनऊ से परिजनों और शुभचिंतको द्वारा संपर्क कर अवगत कराय गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पटना ने खुद मामले की तहकीकात शुरू करते हुए मामले का जल्द से जल्द से उद्भेदन खातिर छापेमारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *