तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग तानाशाह बन गए

मधुबनी:-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग तानाशाह बन गए हैं। अब आपके सहयोग, प्रेम और समर्थन से नए दौर में नया बिहार बनाएँगे। बिहार की जनता ने राजद को जिताने का मन बना लिया है। आप भी मधुबनी समीर महासेठ ,और बिस्फी से फैयाज अहमद को जिताने का मन बना लीजिए।

तेजस्वी यादव ने लोगो को कहा कि हमारी सरकार बनने पर दस लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे, इतिहास पहली बार कोई सरकार करेगा । उन्होने कहा ये पहली कैबिनेट में ही देंगे ।
:- किसानों का ऋण माफ़ करेंगे, बिजली दर कम करेंगे,
:- वृद्धा पेन्शन 400 रू से बढ़ाकर 1000 रु करेंगे,
:- शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन देंगे,
:-संविदाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे, : :-नौजवानों को नौकरियाँ देंगे, प्रदेश में उद्योग-धंधे लगवाएँगे।

तेजस्वी यादव ने मधुबनी हवाई अड्डा ग्राउंड में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। वे मधुबनी विधानसभा और बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन उम्मीदवार समीर महासेठ और फैयाज अहमद का प्रचार करने आए थे। जहाँ लोगो उमड़े जनसैलाब से तेजस्वी गद गद हो उठे और जीत की माला प्रत्याशी पहनाए ।
तेजस्वी यादव ने पीएम नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- अगर वो चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है। जब चौकीदार ठीक से काम नहीं करता है तो थानेदार उसे दंडित करता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में कहा नीतीश कुमार अच्छे चाचा नहीं हैं। पलटू चाचा हैं। जब राजद के साथ सरकार थी तो मुख्यमंत्री की आत्मा बार-बार इस्तीफा देने को जागृत होती थी। आज जब हर तरफ घोटाला, असुरक्षा, भ्रष्टाचार, बालिका अपराध जैसे मामले हुए तो उनकी अंतरात्मा से कोई आवाज नहीं उठती है। मगर चाचा 10 तारीख को जनता इसबार आपको विदाई जरूर देगी।
सभा की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष शितलम्बर झा ने किया। मंच संचालन चन्द्रशेखर झा सुमन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *