BIRTHDAY SPECIAL- मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति राव हैदरी का आज है जन्मदिन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. अदिति राव हैदरी का जन्म आज ही के दिन हैदराबाद में हुआ था. वह दो शाही परिवारों से ताल्लुक रखती हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सुंदरता और अभिनय के लिए जानी जाती हैं. आज वह अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स और फैन्स उन्हें बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं. रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं अदिति को उनकी एक्टिंग और उनकी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. उन्होंने हर फिल्म में अपने काम से फैन्स का दिल जीता है. मलयालम फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदिति की पहली हिंदी फिल्म थी ‘ये साली जिंदगी’. इसके बाद अदिति ने रॉकस्टार, वजीर, फितूर, भूमि और पद्मावत जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है

अदिति के परिवार की बात करें तो उनका जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता मुस्लिम और मां हिंदू थीं. अदिति के पिता का नाम एहसान हैदरी था और उनकी मां का नाम था विद्या राव. अदिति सिर्फ 2 साल की थीं जब उनके माता-पिता अलग हो गए. अदिति को लेकर उनकी मां दिल्ली आ गईं जहां उन्होंने ही अदिति का पालन-पोषण किया. विद्या एक चर्चित डांसर थीं और उन्होंने अदिति को भी क्लासिकल डांस में पारंगत बनाया.

कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि अदिति सलेह अकबर हैदरी की वंशज हैं जो प्राचीन भारत में हैदराबाद स्टेट के प्राइम मिनिस्टर थे और असम के गवर्नर भी रहे. आदिति के नाना राजा जे रामेश्वर राव वन्नापर्थी (तेलंगाना) के प्रशासक थे और वह हैदराबाद के एक जाने माने शिक्षाविद थे. बता दें कि आमिर खान की पत्नी किरण राव अदिति की रिश्तेदार हैं. आमिर खान की पत्नी किरण राव अदिति राव हैदरी की कजिन सिस्टर हैं. किरण राव और अदिति आपस में ममेरी बहनें हैं,

अदिति राव पहली बार दक्षिण की फिल्मों में नजर आई थीं. हिन्दी भाषी दर्शकों ने अदिति को पहली बार 2011 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ में देखा था. इस फिल्म में उन्होंने अरुणोदय सिंह और इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इसके अलावा अदिति राव हैदरी लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर 3, खूबसूरत, बॉस, गुड्डू रंगीला, फितूर, भूमि जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अदिति ने फिल्म पद्मावत में रानी मेहरुनिसा की निभाई थीं, जिसे बहुत पसंद किया गया. साल 2019 में रिलीज यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई.

फिलहाल, अदिति साउथ की कई फिल्में कर रही हैं. इस समय उनके पास बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ‘हे सिनामिका’ और ‘महा समुद्रम’ जैसी साउथ की फिल्में भी हैं. वह बॉलीवुड फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में काम कर रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *