अपराधी ने बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी किया

crime

बिहटा :  पटना से सटे बिहटा में गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधी ने बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी कर फरार हो गये | घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया | मृतक की पहचान  बिहटा गुलटेरा बाजार निवासी बैंककर्मी स्व. गोपाल मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र अंजनी पांडेय उर्फ मिट्ठू पांडेय के रूप में की जा रही है | घटना के बाद  लोगो में दहशत का माहौल है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *