तेजस्वी ने बिहार चुनाव को रोजगार और विकास परक मुद्दों पर किया है केंद्रित- एजाज अहमद

पटना:-राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार के चुनाव में पहली बार तेजस्वी यादव जी ने युवाओं के रोजगार ,महिलाओं पर अत्याचार, किसानों के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार तथा आम जनों उपर बिजली के बिल सहित अन्य तरह के टैक्सों के माध्यम से जोर और जुल्म की जा रही है ।

बिहार में रोजगार परक और विकास परक जैसे मुद्दों पर चुनाव प्रचार को केंद्रित करके तेजस्वी यादव जी ने यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्रीय जनता दल ए टू जेड की राजनीति के साथ-साथ बिहार को विकास के श्रेणी में ला खड़ा करना चाहती है।

आज सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि योगी और गिरिराज के सहारे भाजपा धार्मिक उन्माद की राजनीति करना चाह रही थी लेकिन अब वह भी नौजवानों के रोजगार जैसे मुद्दों पर ही तेजस्वी यादव के द्वारा तय किए गए एजेंडा की पिच पर खेलने के लिए तैयार हैं ।

नीतीश कुमार और सुशील मोदी से यह पूछना चाहता हूं कि क्या बिहार में हुए 60 से अधिक घोटाले तथा सृजन घोटाला के पैसे से ही आप 19 लाख लोगों को रोजगार देने का काम करेंगे।

नीतीश कुमार की सरकार ने 15 वर्षों तक राज करते हुए भी 19 लाख से अधिक लोगों को बेरोजगारी के गर्त में ढकेल दिया यह भाजपा की आज के घोषणा पत्र से स्पष्ट हो गया। आप अपने आप को नीतीश जी उन पापों से अपने आप को बचाना चाहते हैं यह बात समझ से परे है यह उसी तरह से जैसे नरेंद्र मोदी की सरकार बनने से पहले हर वर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने की बात की गई थी, लेकिन रोजगार देने की जगह एक करोड़ 80 लाख से अधिक लोगों के रोजगार को छीन लिया गया ।यह है डबल इंजन सरकार की नीति और भाजपा का चाल चरित्र रहा है युवाओं को भ्रम में रखकर धर्म की राजनीति के सहारे सत्ता की चासनी में जमे रहना और उसी नीति पर नीतीश सरकार भी चल रही है लेकिन बिहार का युवा भ्रम और धर्म की राजनीति से अलग हटकर पूरी तरह से तेजस्वी यादव के नेतृत्व विश्वास करके जन समर्थन का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके कारण भाजपा के साथ-साथ जदयू खेमा में बौखलाहट है और नीतीश कुमार खीज में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक मुख्यमंत्री के लिए शोभा नहीं देता है।

नीतीश जी अगर आपने 15 वर्षों की सरकार में युवाओं के लिए काम किया होता तो आज 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात नहीं किये होते, यह कहीं ना कहीं आपके सरकार की विफलता का स्पष्ट झलक दिखता है ।
बिहार की जनता लालू प्रसाद यादव के विचारों तथा तेजस्वी प्रसाद यादव की विकास परक राजनीति के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह से साथ खड़ी है और आम लोगों का विश्वास राष्ट्रीय जनता दल पर बढ़ते ही जा रहा है जो आगे बिहार में राजनीति का परिवर्तन का वाहक बनेगा।

इन नारों के साथ
“परिवर्तन की बही बयार
2020 तेजस्वी सरकार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *