‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज कर हो गया है। ट्रेलर से ही साफ है कि पिछली फिल्म हेट स्टोरी 3 की तरह यह फिल्म भी कुछ ज्यादा ही हॉट होगी। फिल्म में सना खान बेहद हॉट एंड बोल्ड अवतार में दिख रही है। फिल्म में सना खान, शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल और गुरमीत चौधरी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। ट्रेलर में बोल्ड सींस की भरमार है। फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज होगी।
‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज
