IPL 2020: दिनेश कार्तिक ने छोड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी, अब ऑयन मॉर्गन संभालेंगे जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिनेश कार्तिक की जगह इंग्लैंड को 2019 वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने वाले इयोन मोर्गन को टीम की कमान इस सीजन के आठवें मैच में सौंपी। पिछले सात मैचों में दिनेश कार्तिक की कप्तानी में टीम को चार जीत और तीन हार मिली थी। अब टीम का मकसद ये है कि किसी भी तरह से प्लेऑफ में पहुंचा जाए और इसके लिए उन्होंने कप्तान के तौर पर मोर्गन का चयन किया, लेकिन मोर्गन की शुरुआत बेहद खराब रही।

कोलकाता नाइटराइडर्स के नए कप्तान इयोन मोर्गन को पहले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा। अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को उसे 19 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में कोलकाता ने टॉस भी जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन रोहित की टीम के गेंदबाजों के सामने कोलकाता की बल्लेबाजी बिखर सी गई। पहले बल्लेबाजी चुनने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स ने पैट कमिंस (नाबाद 53) और मोर्गन के बीच छठे विकेट पर 87 रन की अटूट साझेदारी से पांच विकेट पर 148 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के लिए कप्तानी छोड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक तो चार रन ही बना पाए।

मुंबई को जीत के लिए 149 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने कप्तान रोहित के 35 रन, डिकॉक के नाबाद 78 रन और हार्दिक पांड्या के नाबाद 21 रन के दम पर आसानी से हासिल कर मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। पहला विकेट रोहित (35) के रूप में 11वें ओवर में गिरा जब शिवम मावी की गेंद पर कार्तिक ने उनका कैच लपका। दूसरा विकेट सूर्य कुमार यादव (10) का था। क्विंटन डि कॉक ज्यादा आक्रामक मूड में थे। नौवें ओवर में उन्होंने अपना अर्द्धशतक रसेल पर छक्का लगाकर आतिशी अंदाज में पूरा किया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की चार मैचों में तीसरी अर्द्धशतकीय पारी है। हार्दिक (21*) ने 17वें ओवर में जीत दिला दी। मुंबई की टीम आठ मैचों में छठी जीत के साथ फिर से शीर्ष पर पहुंच गई है।

इस मैच में रोहित की कप्तानी वाली मुंबई हर डिपार्टमेंट में केकेआर पर हावी दिखी। पहले गेंदबाजों ने और फिर बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाते हुए आसान जीत हासिल की। इस मैच में रोहित की कप्तानी और उनकी रणनीति के सामने इयोन मोर्गन पूरी तरह से धराशाई हो गए और कप्तान के तौर पर आइपीएल में मोर्गन की शुरुआत खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *